• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सट्टेबाजों की पसंद नहीं रहा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया
लंबे समय से सट्टेबाजों की पहली पसंद रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अब सट्टेबाजी के लिए अति सुरक्षित टीमों में नहीं रह गई है।

सत्रह वर्षों में पहली बार रिकी पोटिंग की टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही टेस्ट श्रृंखला में हारने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

बेटफेयर के जैक नार्टन के हवाले से 'द हेराल्ड सन' अखबार ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की जीत पर 2.10 डॉलर और दक्षिण अफ्रीका के लिए 3.60 डॉलर लगाए गए है यानी सट्टेबाजों की नजर में अफ्रीका की जीत के आसार ज्यादा माने जा रहे हैं।

स्पोर्टिंगबेट के माइकल सुलीवान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के हाल के लचर प्रदर्शन के चलते सट्टेबाजों का विश्वास डगमगा गया है।