• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

श्रीलंका के राष्ट्रपपति फाइनल देखने जाएँगे

श्रीलंका राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे विश्व कप
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे विश्व कप के फाइनल में टीम की हौसलाअफजाई करने के लिए गुरुवार को बारबडोस रवाना होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि राजपक्षे ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत के बाद तड़के टीम को बधाई संदेश भेजा।

इस बीच सैन्य सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि मंगलवार की रात राष्ट्रीय चैनल पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड मैच के सीधे प्रसारण के दौरान लिट्टे और सेना के बीच गोलीबारी रुक गई थी।

लिट्टे विद्राहियों ने कहा था कि वह भी मैच देख रहे थे और इस दौरान हमले की संभावना कम ही है। सेना और पुलिस को हालाँकि सचेत रहने को कहा गया है।