• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (22:22 IST)

शारजाह में आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच

शारजाह में आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच -
शारजाह में आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौटेगा, जब पाकिस्तान इस साल के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट और एक वनडे खेलेगा।

शारजाह में 1984 से 2003 के बीच सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले गए। इसने 2002 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट श्रृंखलाओं की मेजबानी भी की।

अब्दुल रहमान बुखातिर के शारजाह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 2003 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है। इसका कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सहयोग का अभाव भी है, जो पहले नियमित तौर पर अपनी टीम वहां भेजा करता था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि दोनों टीमें 18 अक्टूबर से 26 नवंबर तक तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी जो अबूधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। (भाषा)