शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन। , रविवार, 3 जून 2007 (21:56 IST)

वेस्टइंडीज के खेल मंत्री की लारा से गुहार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहने का आग्रह

वेस्टइंडीज के खेल मंत्री की लारा से गुहार -
त्रिनिदाद और टोबेगो के खेल मंत्री रोजर बोएन्स चाहते हैं कि ब्रायन लारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले पर दोबारा विचार करें।

बोएन्स ने कहा कुछ वक्त पहले ब्रायन से मेरी बात हुई थी और मैंने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। मैंने उनसे कहा था कि जब वह त्रिनिदाद और टोबेगो आएँगे तो हम साथ बैठकर बातचीत करेंगे।

लारा ने पहले कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले वह इस मुद्दे पर काफी सोच विचार करेंगे। खेल मंत्री का भी यह मानना है वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में जगह न बना पाने के लिए लारा को अकेले जिम्मेदार ठहराना गलत है।

बोएन्स ने कहा मैं जानता हूँ कि वह एक व्यक्ति हैं। उन्होंने अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश की और उन्हें क्रिकेट के विकास में एक अहम भूमिका निभानी है। उन्हें त्रिनिदान और टोबेगो के लिए ही नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।