शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

रिक्सन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा

रिक्सन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा -
FILE
पेरिस। सहायक कोच पद से हटाए गए स्टीव रिक्सन ने गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को लताड़ा और कहा कि वे बोर्ड का सम्मान नहीं करते। उन्होंने सीए पर अनावश्यक हस्तक्षेप का भी आरोप लगाया।

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच रिक्सन को बुधवार को अचानक ही पद से हटा दिया गया, जब ऑस्ट्रेलियाई प्रमुख कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि वे उनकी योजना में फिट नहीं होते।

इस 59 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी उन्हें अप्रैल में छुट्टी लेनी थी और उन्हें लीमैन से कोई समस्या नहीं है लेकिन सीए के साथ ऐसा नहीं है।

उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स रेडियो’ से कहा कि मुझे कोचिंग स्टाफ से कोई समस्या नहीं है, मुझे बूफ (लीमैन) से भी कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बारे में यह नहीं कह सकता।

यह पूछने पर कि क्या मुद्दे थे? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन मैं सीए का सम्मान नहीं करता इसलिए मुझे लगता है इस मुद्दे को यहीं छोड़ देना चाहिए। (भाषा)