युवराज के फिजियो की डिग्री फर्जी!
भारत को विश्व कप विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवराजसिंह को फेफड़े का कैंसर होने का दावा करने वाले फिजियों जतिन चौधरी की डिग्री फर्जी है।युवराज के कैंसर का खुलासा करने वाले और उनका हेल्थ अपडेट जारी करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जतिन चौधरी की खुद की हालत खराब हो गई है। इस बीच युवराज का इलाज कर रहे वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट नीतेश रोहतगी ने दावा किया कि उन्हें फेफड़े का कैंसर नहीं है। उनके शरीर में जो गांठ है वह दोनों फेफड़ों के बीच में है।जतिन चौधरी ने डिएमसी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनकी डिग्री फर्जी नहीं है। चौधरी के अनुसार उन्होंने इलाहबाद युनिवर्सिटी से फिजियोथेरेपिस्ट की डिग्री प्राप्त की है।दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने उन्हें डॉक्टरों की बिरादरी से बाहर निकाल दिया है। काउंसिल का दावा है कि जतिन चौधरी के पास डिग्री नहीं है। इससे पहले भी 2009 में उनके डॉ. होने और डिग्री दोनों पर ही सवाल उठे थे। हेल्थ मिनिस्टरी के नियमों के अनुसार कोई भी फिजियोथेरेपिस्ट अपने नाम के साथ डॉक्टर नहीं लगा सकता है बल्कि सिर्फ दिल्ली मेडिकल काउंसिल से सटिर्फिकेट प्राप्त डॉक्टर ही प्रैक्टिस कर सकते हैं। इस बारे में 2003 में हाई कोर्ट भी अपना फैसला सुना चुका है। (एजेंसी)