गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (15:43 IST)

मैच फिक्सिंग के दावे विचित्र-सीए

मैच फिक्सिंग के दावे विचित्र-सीए -
लंदन में स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के नाम सामने आए हैं। ऐसे में स्तब्ध क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि कथित सट्टेबाज के यह दावे ‘विचित्र’ लगते हैं और अगर सीए को इसमें कोई सचाई मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान के तीन आरोपित खिलाड़ियों के खिलाफ सुनवाई के दौरान कथित सट्टेबाज मजहर मजीद का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले एक पत्रकार के साथ हुई बातचीत के टेप सुनाए गए जिसमें अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी नाम आया है।

‘द ऐज’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘मजीद के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘ब्रेकेट्स’ में सट्टेबाजी के लिए कुख्यात हैं, यह मैच का वह निश्चित समय है जिस दौरान कुछ सट्टेबाज इस बात के लिए सट्टा स्वीकार करते हैं कि कितने रन बनेंगे।’’ सीए प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा कि ये दावे ‘विचित्र लगते हैं और ऐसे व्यक्ति ने किए हैं जो संदिग्ध है।’

उन्होंने कहा, ‘‘ये आधारहीन आरोप लगते हैं लेकिन साथ क्रिकेट को खेल में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई में मजबूती से खड़े होने से की जरूरत है। अगर ऐसे आरोप हैं जिनमें थोड़ी भी विश्वसनीयता है तो यह अहम है कि हम इसकी जांच के लिए जरूरी कार्रवाई करें।’’

सदरलैंड ने कहा, ‘‘अगर हम खिलाड़ियों को आरोपी बनाते हैं और उन्हें दोषी पाते हैं तो हमें मैच फिक्सिंग के दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने में कोई हिचक नहीं होगी।’’ सीए प्रमुख ने कहा कि वह मैच फिक्सिंग जांच की जानकारी लेने के लिए आईसीसी के संपर्क में रहेंगे।

मजीद ने सुनवाई के दौरान हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट और टेनिस स्टार रोजर फेडरर के नाम भी लिये और दावा किया कि वह उन्हें ‘अच्छी तरह’ जानता है। (भाषा)