बंगाल ने मुंबई को चार विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी अखिल भारतीय अंतर क्षेत्रीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 249 रन बनाए। अमोल मजूमदार ने चार चौकों और एक छक्के के साथ सबसे ज्यादा 71 रन बनाए, जबकि रहाणे ने 55 रन का योगदान दिया। बंगाल की ओर से आई. सक्सेना ने 50 रन देकर चार विकेट लिए।
जवाब में बंगाल ने 45.5 ओवरों में छह विकेट पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। एलआर शुक्ला ने छह चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 65 रन और एस. गोस्वामी ने 48 रन बनाए। देवव्रत दास 55 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई की ओर से डी. कुलकर्णी ने 45 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।