Last Modified: चेन्नई ,
सोमवार, 3 अक्टूबर 2011 (21:56 IST)
महेन्द्र सिंह धोनी ने नहीं छोड़ी आस
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा है कि उन्होंने अभी तक टीम के चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनकी टीम इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
कप्तान ने कहा हमें न्यूसाऊथ वेल्स के खिलाफ अपना अगला मैच जीतना ही होगा क्योंकि वह हमारा अंतिम ग्रुप मैच होगा। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करके ही हम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकते हैं।
धोनी ने कहा त्रिनिदाद टौबेगो के बल्लेबाज केवोन कू पर के 28 रन हमारे लिए काफी भारी साबित हुआ। हमें उम्मीद थी कि हमारी विपक्षी टीम अधिक से अधिक 110 रन बना पाएगी लेकिन कूपर ने अंतिम समय पर 28 रन बनाकर हमें मुश्किल में डाल दिया।
कूपर ने मात्र 10 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका उडाते हुए 28 रन ठोंके। उनकी इस पारी की बदौलत त्रिनिदाद टौबेगो ने आखिरी पांच ओवर में 49 रन बटोरे और उसका स्कोर 123 रन तक पहुंच सका।
रविवार को हुए इस मैच में चेन्नई के सामने जीत के लिए मात्र 124 रन का लक्ष्य था लेकिन त्रिनिदाद ने गत चैम्पियन को छह विकेट पर 111 रन पर रोककर त्रिनिदाद टौबेगो ने टूर्नामेंट में 12 रन से हरा दिया।
चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा हमारी टीम सुधार की गुंजाइश है और उसे अब अपनी खामियों पर ज्यादा ध्यान देना होगा। ट्वेंटी-20 में किसी एक या दो खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है जैसा पहले मैच में माइक हसी ने किया था और दूसरे में ड्वेन बावो ने।
धोनी के मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के बारे में फ्लेमिंग ने कहा हमारी टीम यह नहीं चाहती थी कि धोनी पर दो तीन जिम्मेदारियां एक साथ डाली जाए। वह खेल को बखूबी फिनिश करते हैं इसलिए ही उन्हें मध्यक्रम में बुलाया गया।
चेन्नई की तीन मैचों में यह दूसरी हार है जबकि त्रिनिदाद टौबेगो की तीन मैचों में पहली जीत है। चेन्नई के खाते में सिर्फ दो अंक हैं और उसका आखिरी मुकाबला न्यू साउथ वेल्स के साथ होना है, जिसके तीन मैचों से चार अंक है जिसे विशाल अंतर से जीतकर ही वह सेमीफाइनल हमें पहुंच सकता है। (वार्ता)