सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारतीय क्रिकेटर मौज-मस्ती में

ब्रिटेन भारतीय क्रिकेटर
ब्रिटेन के अपने व्यस्त कार्यक्रम के शुरू में दक्षिण अफ्रीका पर मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेटर इन दिनों साउथेम्पटन के एक रिसार्ट में दो दिन के विश्राम का लुत्फ उठा रहे हैं।

भारत ने आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी। इसके बाद टीम को स्कॉटलैंड जाना था, जहाँ पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया था।

क्रिकेटरों को विश्राम इसलिए दिया गया है ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट और सात एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला से पहले पूरी तरह तरोताजा हो सकें।

ग्लास्गो में पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द हो जाने की वजह से वास्तव में भारतीय क्रिकेटरों को पाँच दिन का विश्राम मिल गया।

भारतीयों के लिए विश्राम इसलिए भी जरूरी था क्योंकि उन्होंने दौरे के शुरुआती दिन आयरलैंड के सर्द मौसम में बिताए, जहाँ कई खिलाड़ी मौसमी बुखार से पीड़ित हो गए थे।

टीम कल ब्राइटन पहुँचेगी जहाँ वह काउंटी क्लब ससेक्स के खिलाफ 7 जुलाई से होव में होने वाले चार दिवसीय मैच की तैयारी करेगी।

भारतीय टीम 13 जुलाई से इंग्लैंड 'ए' के खिलाफ भी तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 19 जुलाई से लॉर्ड्स में होगा।