Last Modified: मुंबई (वार्ता) ,
सोमवार, 10 सितम्बर 2007 (18:29 IST)
भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड से लौटे
सचिन तेंडुलकर क्रिकेटर के तौर पर इंग्लैंड के अपने संभवतः आखिरी दौरे से सोमवार सुबह भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों जहीर खान, रमेश पोवार और वसीम जाफर के साथ यहाँ लौट आए।
तेंडुलकर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद संवाददाताओं और टेलीविजन कैमरों को गच्चा देते हुए अपनी पत्नी अंजली के साथ वहाँ से रवाना हो गए।
तेंडुलकर की तरह ही इंग्लैंड में टेस्ट और एक दिवसीय दोनों टीमों में शामिल रहे जहीर और पोवार भी मुंबई लौट आए। एक दिवसीय टीम में नहीं होने के बावजूद टेस्ट सिरीज के बाद इंग्लैंड में ही रुके जाफर भी उनके साथ लौटे।
टीम के क्रिकेट मैनेजर चंदू बोर्डे और चयनकर्ता संजय जगदाले भी मुंबई लौट आए। कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली लंदन से सीधे ही बंगलोर और कोलकाता रवाना हो गए।
बोर्डे ने इसे अपना सबसे अच्छा दौरा बताया। उन्होंने कहा कि सचिन ने शानदार प्रदर्शन किया और जहीर की गेंदबाजी भी लाजवाब रही। समूची टीम ने ही बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि टीम ने एक दिवसीय सिरीज में खराब अंपायरिंग को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने अब तक विरोध जाहिर नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र करेंगे।