• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , रविवार, 25 जनवरी 2009 (18:09 IST)

भारत से बदला लेने को बेकरार हैं जयवर्धने

महेला जयवर्धने
पाकिस्तान को उसी की जमीन पर मात देने के बाद अब श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने भारत से बदला चुकाने को बेकरार हैं।

जयवर्धने पिछले वर्ष भारत के हाथों अपनी जमीन पर एकदिवसीय श्रृंखला में 2-3 से मिली हार का बदला चुकाने को बेताब हैं। उन्होंने कहा कि भारत से श्रृंखला की हार ने मुझे काफी व्यथित किया था और अब मैं भारत के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला पर नजरें टिकाए हुए हूँ।

जयवर्धने ने शनिवार को कहा कि पिछले वर्ष भारत के हाथों वनडे श्रृंखला में मिली हार का बदला वह 28 जनवरी से शुरू हो रही श्रृंखला में चुकाएँगे।

उन्होंने कहा हमने पिछले वर्ष भारत से टेस्ट श्रृंखला तो जीत ली थी लेकिन वनडे हार गए थे। टीम इंडिया अभी दुनिया की ताकतवर टीमों में से है और इस बार मुकाबला रोचक होगा। बांग्लादेश में खेली गई त्रिकोणीय सिरीज में टीम में निरंतरता की कमी थी लेकिन इससे पाकिस्तान में पार पा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में श्रृंखला जीतने में सफल रहे और यही हमारी सफलता को दर्शाता है। इस श्रृंखला के दौरान हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में अब हम मजबूती के साथ भारत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। भारत भी एक मजबूत टीम है और उसने हाल ही में इंग्लैंड को 5-0 से धोया है।

गौरतलब है कि भारत को श्रीलंका में पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला और एक ट्‍वेंटी-20 मैच खेलना है।