Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
सोमवार, 3 नवंबर 2008 (19:09 IST)
भारत नम्बर वन बनने के करीब:कुंबले
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि भारत नम्बर एक टीम बनने के करीब पहुँच गया है।
कुंबले ने कहा कि भारत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा बढ़ गया है1 वह एक दिवसीय क्रिकेट में टॉप पर पहुँचने के नजदीक है जबकि ट्वेंटी-20 का वह विश्व चैम्पियन हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भी भारत शीर्ष पर पहुँचने के नजदीक है। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट ने पिछले कुछ वर्षो में नई ऊँचाईयाँ छुई हैं। उसने न केवल अपनी जमीन पर, बल्कि विदेशी जमीन पर भी सफलताएँ हासिल की है।
कुंबले ने कहा कि भारत की मौजूदा टीम में टॉप पर पहुँचने की क्षमता है और उसके पास ऐसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं, जो उसे शीर्ष पर पहुँचा सकते है।