भारत जाने से डरते हैं क्लार्क
इंग्लैंड की टीम भले ही मुंबई हमलों के बाद भारत में टेस्ट श्रृंखला खेलने लौट गई हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग से अनुबंध करने से पहले दो बार सोचेंगे।क्लार्क इस साल आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़े थे और अभी तक उन्होंने तय नहीं किया है कि दूसरे सत्र में भी खेलेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि अनुबंध करने से पहले वे सुरक्षा के बारे में सोचेंगे।क्लार्क ने कहा कि मैं कई चीजों पर गौर करूँगा। मुझे अत्यधिक क्रिकेट को भी ध्यान में रखना है। इसके अलावा मैं शादी भी करने जा रहा हूँ और मुझे वहाँ हालिया घटनाक्रम को भी जेहन में रखना होगा।उन्होंने द ऑस्ट्रेलियन से कहा कि मैं आईपीएल खेलना चाहूँगा लेकिन बात समय की है। यदि मैं जा सका तो जरूर जाऊँगा।