भारत जाने में जल्दबाजी नहीं-पीटरसन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भले ही इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला को बचाने के लिए भरसक प्रयत्न कर रहा हो, लेकिन कप्तान केविन पीटरसन ने जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम भारत जाने के फैसले में जल्दबाजी नहीं करेगी। वे सावधानीपूर्वक देखेंगे कि भारत में टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए जाने से उनके खिलाड़ियों को कोई खतरा है या नहीं। पीटरसन ने कहा मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई भारत में क्रिकेट टेस्ट मैच खेलने के लिए हमें बुलाने के मद्देनजर हरसंभव प्रयास करेगी। इसमें भले ही टीवी अधिकार और वित्तीय हालात हों, लेकिन वे विश्व क्रिकेट को चलाते हैं, क्या ऐसा नहीं है। अगर हम सुरक्षित नहीं हैं तो हम भारत नहीं जाएँगे। मेरी जिंदगी किसी भी चीज से अहम है। अगर वहाँ सुरक्षित माहौल नहीं होगा तो शायद मैं वापस न लौट सकूँ। उन्होंने द गार्डियन से कहा यह एक सुरक्षा का फैसला होगा और इसके बाद हम ईसीबी के अनुसार चलेंगे। टीम के सुरक्षा सलाहकार रेग डिकासन अगले हफ्ते मुआयना करने के लिए भारत जाएँगे और वे फोन करके मुझे वहाँ के हालातों के बारे में बताएँगे।