1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :कानपुर (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

भारत को बराबरी हासिल नहीं करने देंगे-स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका ग्रीम स्मिथ टेस्ट मैच
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि शुक्रवार से यहाँ शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान मेजबान टीम को श्रृंखला में बराबरी नहीं हासिल करने देंगे और इसके लिए उनकी टीम ने रणनीति तैयार कर ली है।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभ्यास सत्र से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में स्मिथ ने कहा कि टीम ने अपनी योजना बना ली है और हम यहाँ अहमदाबाद से भी बेहतर खलेंगे। हालाँकि उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया की तरह भारतीय खिलाड़ियों को उनकी जमीन पर हराना काफी मुश्किल काम है।

उन्होंने साथ ही कहा कि हमने इस उपमहाद्वीप में ऐसा करते हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है और अब भारत की बारी है। पिच की स्थिति को लेकर उठ रहे विवादों को दरकिनार करते हुए कप्तान ने कहा कि ऐसी चीजें होती रहती हैं और इसमें मेजबान टीम को हमेशा फायदा होता हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और चीजें हमारे पक्ष में होगी।

हालाँकि स्मिथ ने कहा कि टॉस जीतना मैच के लिए काफी अहम होगा। पहले दिन के खेल के दौरान पिच की स्थिति पर कुछ ध्यान देना होगा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में अतिरिक्त स्पिनर शामिल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर जैसा कि भारत ने संकेत दिया है, स्मिथ ने कहा कि सारे विकल्प खुले हुए हैं और असली तस्वीर आज शाम अथवा कल सुबह तक उभर सकेगी।

भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की फिटनेस समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसी समस्या किसी भी टीम के साथ हो सकती है।

क्योंकि कुंबले के अनुभव की तुलना किसी अन्य गेंदबाज से नहीं की जा सकती। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने दोपहर बाद ग्रीन पार्क में अभ्यास किया। टीम इंडिया सुबह ही अभ्यास कर चुकी थी।