गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 30 नवंबर 2007 (12:30 IST)

बीसीसीआई के फैसले से राजपूत हैरान

बीसीसीआई के फैसले से राजपूत हैरान -
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर लालचंद राजपूत ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों और प्रबंधन के साथ उनका अच्छा तालमेल बन गया था। उन्हें टीम के क्रिकेट मैनेजर के रूप में लंबी पारी खेलने की उम्मीद थी। नए कोच की जल्द नियुक्ति का बीसीसीआई का फैसला उनके लिए हैरानी भरा रहा है।

एक निजी टीवी चैनल को कोलकाता में दिए साक्षात्कार में राजपूत ने कहा कि कोच और मैनेजर को नियुक्त करने का अधिकार बीसीसीआई को है लेकिन हर कोई उम्मीद करता है कि उसे उसकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पिछले कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन कर रही थी। टीम के सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों में बँटे होने के आरोप निराधार हैं और इनमें कोई सचाई नहीं है।