एंड्रयू साइमंड्स के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियों पर बीसीसीआई द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि भविष्य में भारत के दौरों का बहिष्कार करने का सवाल ही नहीं उठता।
साइमंड्स और उनके साथियों सहित ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया था कि हाल में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम तीन मैचों में इस आलरांडर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणीकी गई थी।
बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने इसके बाद सीए अध्यक्ष क्रेग ओ'कोनर के साथ मिलकर संयुक्त बयान जारी किया था और सदरलैंड इससे संतुष्ट दिखाई दिए।
'द स्पोर्ट्स लाइफ' ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है मुझे नहीं लगता कि यह इस स्तर तक गया है या इस स्तर 'बहिष्कार के स्तर' तक जा सकता है।
उन्होंने कहा आईसीसी ने नस्लवाद रोधी नीति बनाई है। इसमें कोई शंका नहीं कि आईसीसी और इन मैचों का मेजबान बीसीसीआई इस मुद्दे से निपट लेगा।