शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: ब्रिस्टल , रविवार, 26 अगस्त 2007 (15:39 IST)

फ्लिंटॉफ का खेलना संदिग्ध

फ्लिंटॉफ का खेलना संदिग्ध -
इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ का दाएँ घुटने में सूजन और जलन के कारण भारत के खिलाफ अगले दो एक दिवसीय मैचों में खेलना संदिग्ध है।

इस कारण इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने फ्लिंटॉफ के अनुपस्थित रहने की दशा में एहतियात के तौर पर जॉन लुईस को बुलाया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा कि फ्लिंटॉफ का कल स्कैन किया गया, जिसमें पता चला है कि दाएँ घुटने में हल्की सूजन है।

उन्हें भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच के दौरान घुटने में जकड़न महसूस हो रही थी। उन्हें आज इंजेक्शन भी लगाया गया। टीम के मेडिकल स्टाफ कल भी फ्लिंटॉफ पर नजर रखेंगे।