मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फोटोग्राफी पर ध्यान देंगे कुंबले

अनिल कुंबले
लगातार अपनी गेंदबाजी में निखार लाने के लिए कड़ी मेहनत करने और दुनिया के कई बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजने वाले अनिल कुंबले संन्यास लेने के बाद अब फोटोग्राफी के अपने शौक को पूरा करने पर ध्यान देंगे।

इस लेग स्पिनर ने संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद यहाँ पत्रकारों से कहा कि मैं फोटोग्राफी पर ध्यान देने की सोच रहा हूँ। मैं कुछ दिन आराम करने के बाद फोटोग्राफी करूँगा। मैं अलग-अलग तरीकों से खुद के लिए चुनौती पेश करूँगा।

उनकी भविष्य की अन्य योजनाओं में क्रिकेट अकादमी खोलना भी है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनके कई शौक हैं।