शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , सोमवार, 30 जून 2008 (21:35 IST)

फैसले को दी अख्तर ने चुनौती

फैसले को दी अख्तर ने चुनौती -
पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए 18 महीने के प्रतिबंध को चुनौती देते हुए लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

पीसीबी ने आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन के मामले में अख्तर पर पांच वर्ष की पाबंदी लगाई थी। हालाँकि पीसीबी द्वारा गठित अपीलीय पंचाट ने अख्तर को राहत देते हुए प्रतिबंध की अवधि घटाकर 18 महीने कर दी, लेकिन साथ ही उन पर 70 लाख रूपए का जुर्माना भी ठोक दिया।

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' पंचाट के इस निर्णय से खुश नहीं हैं। वह चाहते है कि उनके ऊपर लगी पाबंदी को पूरी तरह हटा लिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं जितनी जल्दी संभव हो सके पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता हूँ। मेरी अपील पर पंचाट के फैसले से मुझे निराशा हुई है।

अख्तर ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि मेरे ऊपर लगी पाबंदी पूरी तरह हटा दी जाए क्योंकि क्रिकेट मेरी रोजीरोटी है। मुझे पाकिस्तान के लिए खेलने से रोका जा रहा है।

उनके वकील बिलाल मिंटो ने भी उनसे सहमति जताते हुए कहा कि अख्तर पर पाँच वर्ष की पाबंदी लगाने का पीसीबी का फैसला अवैध और अन्यायपूर्ण था। हमारा मानना है कि अख्तर को बोर्ड के अवैध निर्णय के माध्यम देश के लिए खेलने से रोका जा रहा है। उन पर कठोर पाबंदी लगाई गई है। हम इस पाबंदी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।