पैड्रो कॉलिंस का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
बारबाडोस के अनुभवी गेंदबाज पैड्रो कॉलिंस ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम को सिर्फ 18 रन पर समेट दिया। यह वेस्टइंडीज के घरेलू वन-डे टूर्नामेंट में किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर है।कॉलिंस ने केएफसी कप टूर्नामेंट के दौरान ब्लेयरमोंट कम्युनिटी सेंटर मैदान पर खेले गए इस मैच में सिर्फ 11 रन पर सात विकेट झटके। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंडर-19 टीम कॉलिंस के तूफान के आगे 18 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। बारबाडोस ने 5.5 ओवर में ही विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।लेकिन इस दौरान उसके भी दो विकेट गिर गए। इस तरह 31 वर्षीय कॉलिंस ने लीवर्ड आइलैंड के गेंदबाज हामेश एंथोनी (7/15) के पिछले रिकॉर्ड को नेस्तनाबूद कर दिया।एंथोनी ने वर्ष 1995 में बारबाडोस के खिलाफ 15 रन पर सात विकेट लिए थे। कॉलिंस को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।