शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , गुरुवार, 28 मई 2009 (21:23 IST)

पीसीबी ने कानूनी कार्रवाई रोकी

पीसीबी ने कानूनी कार्रवाई रोकी -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश से 2011 विश्व कप के मैच हटाने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के फैसले के खिलाफ फिलहाल अपनी कानूनी कार्रवाई रोक दी है क्योंकि उसे दुबई में अगले हफ्ते होने वाली सह मेजबानों की बैठक में सकारात्मक नतीजा निकलने की उम्मीद है।

पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिज्वी ने कहा आईसीसी ने भी हमें संकेत दिए है कि इस बैठक तक हम अपनी कानूनी कार्रवाई रोक दें और हमें भी इस बैठक से सकारात्मक नतीजा निकलने की उम्मीद है।

रिज्वी ने कहा कि अगर पाकिस्तान द्वारा उठाए गए मुद्दे पर आगे नहीं बढ़ा जाता है तो पाकिस्तान के पास हमेशा सुरक्षा कारणों से देश से 2011 विश्व कप मैच हटाने के आईसीसी के फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रखने का विकल्प होगा।

पाकिस्तान ने यह दावा करते हुए आईसीसी को कानूनी चुनौती दी थी कि कार्यकारी बोर्ड को मेजबान देश से विश्व कप मैच हटाने का अधिकार नहीं है।