पीसीबी की पेशकश स्वीकार की-मलिक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने दावा किया कि उन्होंने लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का मुख्य कोच बनने की पेशकश स्वीकार कर ली है।अदालत द्वारा हाल में मैच फिक्सिंग आरोपों से पाक साफ करार दिए गए मलिक ने कहा कि बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष एजाज बट ने उन्हें यह पेशकश की और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।मलिक ने कहा कि अकादमी का मुख्य कोच बनना मेरे लिए बड़ा कदम है। मुझे बिना मेरी किसी गलती के इतने वर्षों तक क्रिकेट से दूर रखा गया और अब मैं खेल को कुछ वापस देना चाहता हूँ।