मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

न्यूजीलैंड टीम की घोषणा

न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका दौरा
न्यूजीलैंड ने अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और एक ट्‍वेंटी-20 मैच खेलेगी।

डेनियल विटोरी को एक बार फिर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तेज गेंदबाज काइल मिल्स और जेम्स फ्रेंकलिन को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन इसके लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

टीम : डेनियल विटोरी (कप्तान), शेन बांड, जेम्स फ्रेंकलिन, मार्क गिलेस्पी, गेरेथ हॉपकिंस, जेमी हो, माइकल मेसन, काइल मिल्स, ब्रेंडन मैककुलम, जैकब ओरम, ज‍ितेन पटेल, स्कॉट स्टायरिस, रास टेलर और लौ विन्सेंट।