शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

धोनी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

धोनी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार -
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी आज यहाँ जारी आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष एकदिवसीय बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि गौतम गंभीर एक स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर हैं। युवराज सिंह (4), वीरेंद्र सहवाग (7) और सचिन तेंडुलकर (13) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है।

मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद कोई भी एकदिवसीय मैच नहीं खेलने के कारण कोई भी भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में जगह नहीं बना पाया है। जहीर खान 16वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज हैं।

युवराज शीर्ष पाँच ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में छह विकेट चटकाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के सर्वोच्च रैंकिंग वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ब्रिस्टल में दूसरे एकदिवसीय में 46 रन पर चार विकेट चटकाने वाले ब्रॉड चार स्थान की छलाँग लगाकर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ नौवें स्थान पर हैं।