1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

धोनी ने दी युवराज को सलाह

युवी गांगुली जैसा बनने का प्रयास न करें

युवराज सिंह
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का मानना है कि धाकड़ बल्लेबाज युवराजसिंह ने अगर सौरव गांगुली जैसा बनने का प्रयास किया तो वह बहुत बड़ी गलती करेंगे, बल्कि पंजाब का यह क्रिकेटर जैसा है, वैसा ही बना रहे।

गांगुली के संन्यास लेने के बाद युवराज को टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका मिल गया और उन्हें पूर्व कप्तान गांगुली के अगले उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद संन्यास ले लिया था। धोनी चाहते हैं कि युवराज जैसे हैं, वैसे ही रहें।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान ने कहा अगर युवराज ने गांगुली की जगह भरने का प्रयास किया तो वह गलती करेगा। वह जैसा है उसे वैसा ही रहना चाहिए।

कप्तान ने कहा कि युवराज एकदम अलग तरह का है। उसकी खेल योजना सबसे विभिन्न होती है और वह खेलता भी सबसे अलग तरह से है इसलिए उसको किसी की जगह लेने की बजाय जैसा है वैसा ही बना रहने की जरूरत है।

धोनी कहा टीम की दृष्टि से देखें तो हम युवराज को 'युवराज' के रूप में ही चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि वह गांगुली की जगह लें।

युवराजसिंह ने वनडे और ट्वेंटी-20 दोनों प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी उन्हें पाँच दिन के खेल में अपनी महारत साबित करनी है।