मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: किंग्स्टन , गुरुवार, 23 जून 2011 (15:02 IST)

द्रविड़ का कैच छोड़ने के बाद सो नहीं सके सैमी

द्रविड़ का कैच छोड़ने के बाद सो नहीं सके सैमी -
वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतकवीर राहुल द्रविड़ का कैच उस समय छोड़ दिया था जब उन्होंने अपनी पारी बस शुरू ही की थी। सैमी को इस कैच छोड़ने का इतना पछतावा हुआ कि वह पूरी रात सो नहीं सके।

द्रविड़ के 112 रन की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 326 रन का लक्ष्य दिया। जब वह केवल छह रन पर थे जब सैमी ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था।

सैमी ने कहा, ‘मैं मंगलवार को ठीक से सो नहीं पाया, क्योंकि मैंने कैच छोड़ दिया था।’ यह घटना पारी के छठवें ओवर की है जब भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 14 था और सैमी ने रवि रामपाल की गेंद पर दूसरे स्लिप में द्रविड़ के बल्ले से निकला आसान सा कैच टपका दिया।

सैमी ने द्रविड़ की शानदार पारी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘द्रविड़ ने 98 रन तक कोई भी पुल शॉट लगाने का प्रयास नहीं किया। इससे साफ होता है कि उन्हें ‘दीवार’ क्यों कहा जाता है। (भाषा)