गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

दिल्ली 10 विकेट से विजयी

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट दिल्ली जम्मू कश्मीर
दिल्ली ने जम्मू कश्मीर को सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के एकदिवसीय मैच में यहाँ 26.5 ओवर बाकी रहते 10 विकेट से धो दिया।

जम्मू कश्मीर ने शेरे कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन मेजबान टीम अपने 50 ओवरों में छह विकेट पर 80 रन ही बना सकी।

मीनू ने 30 रन की जिम्मेदार पारी खेल जम्मू कश्मीर को पूरी तरह बिखरने से बचा लिया। दिल्ली की ओर से दीप्ति ने सटीक गेंदबाजी करते हुए दो खिलाड़ियों को आउट किया।

दिल्ली ने जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य सिर्फ 23.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। ओपनरों नेहा तंवर ने 44 और लतिका कुमारी ने 27 रन बनाए और दोनों अंत तक आउट नहीं हुए। नेहा को 'वूमन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।