शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

टेट ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा

टेट ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा -
भारत के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हारकर विश्व कप क्रिकेट से बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में उथल-पुथल जारी है। तेज गेंदबाज शॉन टेट ने अपने ट्वेंटी-20 करियर को लंबा करने के लिए सोमवार को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

टेट उपमहाद्वीप में जारी विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें आशा है कि राष्ट्रीय और दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीमों से अपनी जगह छोड़ने के निर्णय से उन्हें अपने क्रिकेट करियर को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मैंने यह निर्णय बहुत हल्के में नहीं किया, लेकिन मेरा विश्वास है कि इससे मुझे ट्वेंटी-20 के जरिए अपना क्रिकेट करियर बझळकने में मदद मिलेगी।

28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा कि वास्तविकता यह है कि मेरा शरीर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे साल खेलने की इजाजत नहीं दे रहा है और मैं चोटों की वजह से संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं होना चाहता।

इस तेज गेंदबाज ट्वेंटी-20 क्रिकेट मुझे मेरे शरीर को एक ऐसे स्तर पर बनाए रखने की अनुमति देता है जहाँ मुझे लगता है कि मैं कुछ समय तक खेल में अपना सतत योगदान दे सकता हूँ। मेरा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्वकप क्रिकेट में बरकरार रखने में मदद करना था। हालाँकि हमारी भागीदारी अब खत्म हो चुकी है और मुझे लगता है कि नई दिशा में जाने के लिए यह बहुत सही समय है।

टेट ने कहा कि 2007 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा होना उनके करियर का सबसे यादगार क्षण है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (बोर्ड) पिछले कुछ वषरें में उनके लिए काफी मददगार रहा है।

टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 23.56 के औसत से 62 विकेट लिए हैं।