बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 19 मार्च 2011 (18:38 IST)

टिकोलो महान है: कमांडे

कैन्या
कीनियाई कप्तान जिम्मी कमांडे ने शनिवार को प्रेरणादायी स्टीव टिकोलो को ऐसा क्रिकेटर करार दिया जो ‘बंदूक’ की तरह बल्लेबाजी करता है।

अनुभवी टिकोलो अपना पाँचवाँ विश्व कप खेल रहे हैं और कल ईडन गार्डन्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ वह अंतिम मैच खेलेंगे। यह 40 वर्षीय प्रेरणादायी बल्लेबाज कल इस मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देगा।

कमांडे ने कहा कि टिकोलो 1996 विश्वकप में कीनियाई क्रिकेट को दुनिया के मंच पर लेकर आए। वह महान हैं। उन्होंने कहा कि हम उसे गंजी (जो तोप की तरह बल्लेबाजी करता है) कहते हैं। वह महान है, वह ऐसा व्यक्ति है जिसने हमें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाया। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने हमें 1996 विश्वकप में पहली बार क्वालीफाई करवाया। (भाषा)