मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

झारखंड की कप्तानी करेंगे धोनी

झारखंड की कप्तानी करेंगे धोनी -
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी कोलकाता में 15 फरवरी को शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में झारखंड की टीम का नेतृत्व करेंगे।

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव राजेश वर्मा बॉबी ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब धोनी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की टीम की कप्तानी करेंगे।

सीमित ओवर के मैचों वाले इस टूर्नामेंट में धोनी का टीम की तरफ से सभी मैच खेलना उनकी उपलब्धता पर भी निर्भर करेगा, क्योंकि धोनी को भारतीय टीम के साथ 25 फरवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी जाना है।

बॉबी ने कहा ‍कि हमें उम्मीद है कि धोनी बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन में 15 फरवरी को होने वाले मैच में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि धोनी की गैरमौजूदगी में शिवशंकर राव टीम का नेतृत्व करेंगे।