इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों का मुँह बंद करने वाले सनथ जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट के चयन पैनल ने 2011 विश्व कप तक खेलने की अनुमति दे दी है।
बोर्ड की युवा खिलाड़ियों को रखने की नीति के कारण जयसूर्या को एशिया कप की शुरुआती टीम में नहीं चुना गया था लेकिन आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बाद में टीम में रखा गया। जयसूर्या ने आईपीएल में 42.83 की औसत से 514 रन बनाए थे।
श्रीलंका की चयन समिति के अध्यक्ष असंता डि मेल ने जयसूर्या की तारीफ करते हुए 'डेली न्यूज' से कहा कि असल में सनथ जयसूर्या ने मुंबई इंडियन्स की तरफ से नाबाद शतक जमाकर फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। यदि वह अपनी फिटनेस और फॉर्म बनाये रखते हैं तो निश्चित तौर पर अगले विश्व कप में खेलेंगे।