गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. ''गोल्टन बैट'' का मौका चूके गेल
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 10 अक्टूबर 2011 (00:18 IST)

'गोल्टन बैट' का मौका चूके गेल

Champions League Twenty20 Cricket, Golden Bat | ''गोल्टन बैट'' का मौका चूके गेल
धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के तूफानी कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का 'गोल्डन बैट' पाने का सुनहरा मौका आज यहां चूक गए।

गेल की इस नाकामी के बाद टूर्नामेंट का गोल्डन बैट न्यू साउथ वेल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर के नाम हो गया, जिन्होंने टूर्नामेंट में 328 रन बनाए हैं। गेल के टूर्नामेंट में कुल 257 रन रहे।

मैच शुरु हुआ तो गेल गोल्डन बैट की होड में वॉर्नर से 76 रन की पीछे थे। ओपनिंग में उतरने का फायदा उठाकर अगर वह बडी पारी खेल पाते तो फिर गोल्डन बैट अपने नाम कर सकते थे लेकिन वह पांच ही रन बना सके।

वॉर्नर ने टूर्नामेंट में पांच मैचों में 109.33 के जबर्दस्त औसत और 172.63 की शानदार स्ट्राइक रेट से 328 रनबनाए। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड दो शतक लगातार लगाये और 27 चौके तथा 20 छक्के जडे1 उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 135 रन रहा।

गेल ने 178.47 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट और 42.83 के औसत से 257 रन ठोंके। उन्होंने टूर्नामेंट में 15 शानदार चौके और सर्वाधिक 24 छक्के जड़े। गेल का उच्चतम स्कोर 92 रन रहा जो उन्होंने सेमीफाइनल में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मात्र 41 गेंदों पर बनाया।

बेंगलुरु प्रतिभाशाली बल्लेबाज विराट कोहली छह मैचों से 232 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में 23 चौके और 10 छक्के जड़े। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन रहा। फाइनल में वह 19 गेंदों में मात्र 11 रन बना सके।

लगातार दूसरी बार गेल ने खिताबी मुकाबले में अपने प्रशंसकों को निराश किया। इससे पहले आईपीएल में उन्होंने लगातार कई कातिलाना पारियां खेली थी लेकिन खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के बड़े स्कोर के सामने बेहद सस्ते में निपट गए थे। (वार्ता)