• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: किंगस्टन (वार्ता) , बुधवार, 4 फ़रवरी 2009 (15:34 IST)

गेंदबाजों के खेल में सुधार की जरूरत-स्ट्रॉस

एंड्रयू फ्लिंटॉफ
ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ की वापसी से खुश अंग्रेज टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपने गेंदबाजों से खेल के स्तर में और सुधार लाने पर जोर दिया है।

इंग्लिश टीम यहाँ वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भाग लेने आई हुई है। स्ट्रॉस ने कहा कि सच्चाई यह है कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। हमारे सभी गेंदबाज मैच जिताने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें इस खूबी का प्रदर्शन लगातार करना होगा। पिछले नौ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड केवल तीन में ही विपक्षी खिलाड़ियों को दो बार आउट कर पाया है।

कप्तान ने कहा कि फ्लिंटॉफ हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हम पाँच गेंदबाजों को खेला सकते हैं। अगर उस पर से लम्बे स्पैल का दबाव हट जाए तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वह इस समय अभ्यास पर ध्यान दे रहा है और हमें विश्वास है कि वह हमारे लिए मौजूद रहेगा।

उधर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल की दिक्कतों में उस समय इजाफा हो गया, जब उनके ओपनर बल्लेबाज डेल रिचर्डस का पाँव सूज गया। इससे उनके पहले ही टेस्ट मैच में खेलने में संदेह पैदा हो गया है। रिचर्डस जीवन के 32वें पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।