बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

गांगुली ने लिया प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास

गांगुली ने लिया प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास -
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट को गुडबाय बोलते हुए हुए कहा कि अब वे 10 अप्रैल से शुरू हो रही दूसरी इंडियन प्रीमियर लीग पर ध्यान देना चाहते हैं।

गांगुली ने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और उसे उड़ीसा पर छह विकेट की आसान जीत के साथ नाकआउट चरण में पहुँचाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। इस मैच के बाद उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं खेलेंगे।

गांगुली ने पिछले साल नवम्बर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के तीन मैचों में 17, 64 और 36 रन बनाए।