• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 18 दिसंबर 2008 (20:50 IST)

गांगुली के अर्धशतक से बंगाल संभला

गांगुली के अर्धशतक से बंगाल संभला -
अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने नाबाद अर्धशतक (69) बनाते हुए बंगाल को गोवा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग सेमीफाइनल के पहले दिन आज संकट से बाहर निकाल लिय

बंगाल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाँच विकेट खोकर 257 रन बना लिए। खेल समाप्ति के समय गांगुली के साथ दिव्येन्दु चक्रवर्ती 75 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट का अविजित साझेदारी में 130 रन जोड डाले है।

बंगाल ने एक समय अपने पाँच विकेट सिर्फ 127 रन पर खो दिए थे, लेकिन गांगुली और चक्रवर्ती ने फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए बंगाल को संकट से बाहर निकाल लिया।

गोवा की तरफ से तेज गेंदबाज सौरव बांडेकर ने बंगाल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचाया। उन्होंने 24 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट झटके। उनके नई गेंद के जोड़ीदार रेयान डिसूजा को एक विकेट मिला।