• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

क्रिकेट विश्वकप ट्रॉफी का अनावरण

बांग्लादेश
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट 2011 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी हारुन लोगर्ट ने अनावरण के बाद यह ट्रॉफी विश्वकप आयोजन समिति के अध्यक्ष शरद पवार को सौंपी।

इस मौके पर टूर्नामेंट के तीनों मेजबान देशों भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और तीनों देशों की टीमें मौजूद थीं।

टूर्नामेंट का उद्‍घाटन समारोह अगले साल 17 फरवरी को ढाका में होगा तथा उद्‍घाटन मैच भी 19 फरवरी को ढाका में ही खेला जाएगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने इस मौके पर कहा कि यह आयोजन उनके देश के लिए खास है और इसे बेहतर ढंग से अंजाम देने की पूरी कोशिश की जाएगी। (वार्ता)