क्रिकेट बोर्ड को खेल विधेयक नामंजूर
विवादास्पद खेल विधेयक पर अपने रूख को फिर दोहराते हुए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा जब तक खेल मंत्रालय उसकी आपत्तियों का समाधान नहीं करता है तब तक इस विधेयक को स्वीकार नहीं किया जा सकता भले इसे संशोधित किया गया हो।बीसीसीआई के सदस्य और आइपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ किया कि बोर्ड 29 अक्टूबर को कोलकाता की अपनी कार्यसमिति की बैठक में इस विधेयक को अस्वीकार कर चुका है और इस बारे खेल मंत्रालय को पहले ही एक पत्र लिख कर इस विधेयक में अपनी आपत्तियों के बारे बता दिया गया है।शुक्ला ने कहा बीसीसीआई की कार्यसमिति ने इस विधेयक की कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जताई थी और हमने इस बारे में खेल मंत्रालय को साफ साफ लिख दिया है। अब यह कैबिनेट का काम वह इस पर क्या फैसला लेता है। शुक्ला ने रणजी ट्रॉफी मैच के प्लेट डिविजन के मैच के बारे कथित रूप से फिक्सिंग की खबरों का सिरे से खंडन करते हुए कहा बीसीसीआई के पास इस तरह (मैच फिक्स) की कोई जानकारी नहीं है। फिक्सिंग से जुड़ा इस तरह का कोई केस हमारे सामने नहीं आया। हम इस बारे में काफी सख्त रवैया अपनाते हैं। भारत के सभी खिलाड़ी साफ सुधरे हैं। (भाषा)