1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

क्रिकेट बोर्ड का पिच में दखल नहीं

दलजीतसिंह भारतीय क्रिकेट बोर्ड ग्रीन पार्क स्टेडियम
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पिच एवं ग्राउंड कमेटी के अध्यक्ष दलजीतसिंह ने कहा कि बीसीसीआई ने ग्रीन पार्क स्टेडियम कपिच के संबंध में कोई विशेष निर्देश नहीं दिए हैं और जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी, परिणाम उसके पक्ष में रहेगा।

दलजीत कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहुँचे, जहाँ 11 अप्रैल से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। उन्होंने पिच और आउटफील्ड का निरीक्षण किया।

दलजीत से जब पूछा गया कि मोटेरा में भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हश्र देखने के बाद क्या ग्रीन पार्क की पिच को लेकर बोर्ड ने कोई विशेष निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने न तो अहमदाबाद की पिच के बारे में कोई निर्देश दिए थे और न ही कानपुर की पिच के बारे में कुछ कहा है। जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, परिणाम उसके पक्ष में जाएगा।

उन्होंने हालाँकि आशा जताई कि ग्रीन पार्क की पिच पर परिणाम निकलेगा। दलजीत की दलील अपनी जगह है, लेकिन यहाँ के क्रिकेट जानकारों का मानना है ‍कि यह पिच फिरकी गेंदबाजों को मदद करेगी।