गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: किंग्सटन , रविवार, 3 जून 2007 (20:35 IST)

कैमरे ने पहचाना वूल्मर का संदिग्ध हत्यारा

कैमरे ने पहचाना वूल्मर का संदिग्ध हत्यारा -
विष परीक्षण रिपोर्ट में बॉब वूल्मर के शरीर में जहर के अंश मिलने और होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान के दावे से पाकिस्तानी कोच की हत्या का रहस्य और गहरा गया है।

ब्रिटेन के कुछ अखबारों ने कहा है कि विष परीक्षण के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के शरीर में जहर मिला है। एक दैनिक ने दावा किया है कि वूल्मर को एकोनाइट जहर दिया गया। जबकि एक अन्य अखबार ने कहा कि उनके शरीर में नशीले पर्दाथों के अंश पाए गए।

द सन ने वरिष्ठ पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हम पूरी तरह से निश्चित हैं कि उन्हें जहर दिया गया। पाकिस्तान में पहले भी हत्याओं में एकोनाइट का इस्तेमाल हो चुका है यह तथ्य काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

एकोनाइट को वोल्फस्बेर्नं के नाम से भी जाना जाता है और हत्या करने के लिए यह अचूक साबित होता है। पाकिस्तान में कई जाने-माने लोगों की हत्या में इस जहर का इस्तेमाल हो चुका है।

वोल्फस्बेन का जिक्र हैरी पोटर एंड फिलोस्फर्स स्टोन में भी किया गया है। दूसरी तरफ टेलीग्रॉफ के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि हत्या में एकोनाइट का इस्तेमाल हुआ है।