• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

कुक होंगे इंग्लैंड के उपकप्तान

एलिस्टेयर कुक
इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक अगले महीने शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे में इंग्लैंड के उप कप्तान होंगे।

कुक ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से कहा कि टीम में उपकप्तान का पद अशासकीय है, लेकिन यह मेरे लिए नेतृत्व अनुभव प्राप्त करने का मौका है। इसके साथ ही मैं कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की भी मदद करने की भी पूरी कोशिश करूँगा।

उन्होंने कहा कि स्ट्रास को मुझसे ही नहीं, बल्कि टीम के अन्य अनुभवी खिलाड़ियों से भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। हमारी टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इससे पहले कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं।

पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और पॉल कॉलिंगवुड के नेतृत्व अनुभवों का लाभ उठाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इस महीने के शुरू में टीम के कोच पीटर मूर्स और कप्तान केविन पीटरसन के त्यागपत्र के बाद स्ट्रास को कप्तान बनाया गया था।

वेस्टइंडीज दौरे में कुल चार टेस्ट मैच खेले जाएँगे। पहला टेस्ट किंग्स्टन में चार फरवरी से शुरू होगा।