1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कानपुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

कुंबले को फिटनेस के लिए मिला वक्त

ईशांत शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास किया

अनिल कुंबले फिटनेस
भारतीय टीम के कप्तान अनिल कुंबले को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए एक दिन का समय और मिल गया है। कप्तान को कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और अन्तिम टेस्ट मैच खेलने के लिए कल तक इंतजार करना होगा।

कुंबले की कल फिटनेस जाँच के बाद ही उनके इस टेस्ट में खेलने के बारे में अन्तिम फैसला किया जाएगा।

कुंबले और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का आज तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिटनेस टेस्ट होना था लेकिन भारतीय कप्तान को अपनी जाँघ की चोट से पूरी तरह से उबरने के लिए एक दिन का समय और दिया गया है।

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को गुरुवार को फिट घोषित कर दिया गया, जिससे तीसरे टेस्ट में उनके खेलने की पूरी उम्मीद बन गई है। उनको एस. श्रीसंथ या इरफान पठान के स्थान पर टीम में लिया जा सकता है।

श्रीसंथ और पठान ने दूसरे अहमदाबाद टेस्ट में साधारण गेंदबाजी की थी, जिसमें मेजबान टीम को एक पारी और 90 रन से शिकस्त मिली थी।

ईशांत पहले दो टेस्ट मैच में पैर के अँगूठे और अँगुली में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। इसमें कोई शक नहीं कि इस गेंदबाज की मौजूदगी से टीम को काफी मजबूती मिलेगी।

कुंबले ने कहा कि मै अभी पूरी तरह से फिट नहीं हूँ और मै कल सुबह ही टेस्ट खेलने के बारे में अन्तिम फैसला लूँगा। मुझे लगता है कि सब ठीक ही होगा।

उन्होंने कहा कि इस समय मै अपनी फिटनेस के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता। मै कल सुबह देखूँगा कि कैसा महसूस कर रहा हूँ और अगर मैं गेंदबाजी करने की स्थिति में हुआ तो जरूर खेलूँगा।

कुंबले ने कहा कि ईशांत फिट हैं और टीम में चयन के लिए उपलब्ध है लेकिन इस बारे में अन्तिम फैसला कल सुबह ही लिया जाएगा।

कप्तान ने कहा कि अन्तिम ग्यारह खिलाड़ियों का फैसला करने से पहले हमें एक बार फिर पिच का निरीक्षण करना होगा और आज शाम को इस टेस्ट की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

श्रीसंथ के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा कि श्रीसंथ पूरी तरह से फिट है, उनके साथ किसी प्रकार की चोट की समस्या नहीं है।

कानपुर टेस्ट से वापसी करेगी टीम इंडिया-चौहान