मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के साथ सिरीज जीती
Written By WD

ऑस्ट्रेलिया ने मैच के साथ सिरीज जीती

Australia wins match and series | ऑस्ट्रेलिया ने मैच के साथ सिरीज जीती
- वेबदुनिया न्यूज
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को 8 विकेट से जीतने के साथ ही पाँच वनडे मैचों की सिरीज अपने नाम कर ली है। 35 रन देकर 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंगर को 'मैच ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

पाकिस्तान की टीम 48. 4 ओवरों में 197 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की पारी में अहमद शहजाद ने 43, शाहिद अफरीदी ने 40 और मिस्बाह उल हक ने 34 रनों का योगदान दिया। बॉलिंगर ने 7.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेड हैडिन 0 और एमजे नॉर्थ (1) के विकेट खोकर 44.2 ओवर में 200 रन बनाकर मैच जीत लिया। माइकल क्लार्क 100 और वॉटसन 85 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच 197 रनों की भागीदारी निभाई गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गिरने वाले दोनों विकेट शोएब अख्तर के खाते में गए। हैडिन को उन्होंने कामरान अकमल के हाथों कैच करवाया, जबकि नॉर्थ को पगबाधा आउट किया।

पाँच वनडे मैचों की सिरीज में इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे था और प‍ाकिस्तान को सिरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी था, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

इस डे-नाइट मैच में पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज तेज पारी खेलने के फेर में आउट होते चले गए।

अहमद शहजाद (43) के अलावा मिस्बाह उल हक ने 34 और शोएब मलिक ने 27 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज सलमान बट केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए जबकि कप्तान यूनिस खान केवल 7 रन ही बना सके। कामरान अकमल केवल एक रन ही बना पाए।

बाद में शाहिद अफरीदी ने 40 रन की पारी खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।

चौथे वनडे मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड