गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: केपटाउन (वार्ता) , रविवार, 9 सितम्बर 2007 (16:11 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया -
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती सदमों से बखूबी उबरते हुए न्यूजीलैंड को शनिवार को पहले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के वार्मअप मैच में चार विकेट से पराजित कर दिया।

बेनोनी में खेल गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 182 रन बना लिए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में दो विकेट गँवा दिए।

शेन बांड ने मैथ्यू हैडन और एडम गिलक्रिस्ट को खाता खोलने का मौका दिए बिना आउट कर दिया। अगले ही ओवर में ब्रैड हॉज आठ भी आउट हो गए। पंद्रह रन पर तीन विकेट गँवा देने के बाद ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता नजर आ रही थी।

लेकिन एंड्रयू साइमंड्स 70 और माइक हसी 72 ने पासा पलट दिया। इन दोनों ने मिलकर छह छक्के और 14 चौके उड़ाते हुए 113 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया ने 10 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया।

न्यूजीलैंड की पारी में क्रेग मैकमिलन ने चार छक्कों और पाँच चौकों के साथ सिर्फ 29 गेंदों पर 60 रन धुन दिए। रास टेलर ने भी 39 गेंदों पर बेशकीमती 53 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर ब्रैंड हॉग ने बेहद खर्चीली गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में 51 रन दे दिए।

मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पोचेफस्ट्रूम में सात गेंदें बाकी रहते श्रीलंका के हाथों पाँच विकेट से शिकस्त का मुँह देखना पड़ा।