ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी स्पिनर-वाटमोर
श्रीलंका के पूर्व कोच डेव वाटमोर का मानना है कि भारत को अगले महीने खेले जाने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान वर्ष 2004 में ऑस्ट्रेलिया में उसके द्वारा मिली हार का बदला चुकाने का पूरा मौका है, क्योंकि मेहमान टीम में अनुभवहीन स्पिनरों के कारण उसका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा।बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक वाटमोर ने कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम में अनुभवहीन स्पिन गेंदबाजों के होने का फायदा उठाना चाहिए। मेरा मानना है कि इस श्रृंखला में भारतीय टीम भाग्यशाली है। टीम में न कोई वार्न है, न मैक्ग्राथ जिसे एक हजार विकेट लेने का अनुभव हो।उन्होंने कहा कि भारत के दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में घातक गेंदबाजों का टोटा है। भारतीय टीम इसका मजा लेने के साथ ही भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेगी। वह अधिक रन बनाने के साथ प्रतिद्वंद्वी टीम की पारी में उसे रन बनाने से रोकने तथा उसे दो बार आल आउट करने की कोशिश करेगी।वाटमोर ने कहा कि भारतीय टीम यदि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और तेज गेंदबाज ब्रेट ली को उनका अच्छा प्रदर्शन देने से रोकने में सफल रही तो वह अच्छी स्थिति में होंगे। हालाँकि भारत आने वाली टीम में कई अनुभवहीन खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उसमें कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपने बूते पर टीम को जीत दिला सकते हैं।