• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एशिया उपमहाद्वीप में नहीं हो विश्व कप-परोरे

अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के रवैये से नाखुश न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर एडम परोरे को लगता है कि लाहौर में खिलाड़ियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद एशिया उपमहाद्वीप से 2011 विश्व कप को हटाने में देरी नहीं करनी चाहिए।

परोरे ने न्यूजीलैंड हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा एशिया में होने वाले 2011 विश्व कप को हटाने के निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए आकलन की जरूरत नहीं है।

उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद यही सही है। उस क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के काफी खतरे देखे जा चुके हैं। अब यह जोखिम उठाना अस्वीकार्य है।

परोरे ने कहा कि इस टूर्नामेंट को कहीं और आयोजित कराना चाहिए, क्योंकि अब एशियाई क्रिकेट देशों में इसके आयोजन के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।