1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एमसीसी की कप्तानी करेंगे केर्न्स

न्यूजीलैंड क्रिस केर्न्स एमसीसी कप्तान
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स रविवार को अरूंडेल में ब्लैक कैप्स के खिलाफ एमसीसी की कप्तानी करेंगे। केर्न्स ने दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

62 टेस्ट और 215 एक दिवसीय मैच खेलने वाले केर्न्स एमसीसी टीम में शामिल न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके अलावा बल्लेबाज नाथन एस्टल और ऑकलैंड के बल्लेबाज रोब निकोल भी एमसीसी की तरफ से खेलेंगे।