• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 24 दिसंबर 2008 (20:00 IST)

इंग्लैंड टीम पर जुर्माना

भारत चेन्नई क्रिकेट टेस्ट इंग्लैंड जुर्माना ओवर गति
भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान धीमी ओवरगति के लिए इंग्लैंड टीम पर जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी मैच रैफरी जैफ क्रोव ने यह जुर्माना लगाया। केविन पीटरसन की टीम निर्धारित समय सीमा के भीतर एक ओवर धीमे रह गई थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

आईसीसी आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति रहने पर प्रति ओवर खिलाड़ियों पर मैच फीस का पाँच प्रतिशत और कप्तान पर दुगुना जुर्माना लगाया जाता है। पीटरसन को अपनी मैच फीस का दस और बाकी खिलाड़ियों को पाँच प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा।