1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन , शनिवार, 1 अक्टूबर 2011 (01:13 IST)

इंग्लैंड को भारत में कड़ी चुनौती मिलेगी : कुक

इंग्लैंड
इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि भारत में उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करेगा पड़ेगा क्योंकि बदले की आग में जल रही टीम इंडिया को उसकी जमीन पर मात देना लगभग नामुमकिन है।

'डेली टेलीग्राफ' ने कुक के हवाले से कहा हम जानते हैं कि हमारे लिए भारत का दौरा कोई आसान सफर नहीं होने जा रहा। हमने यहां उनका सफाया किया था इसलिए वे हमसे बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

उन्होंने कहा टीम इंडिया को उसकी घरेलू जमीन पर मात देना बेहद कठिन है। टीम इंडिया घरेलू जमीन पर वर्ल्ड चैंपियन है। खुद को साबित करने के लिए हमें उन्हें कडी टक्कर देनी होगी और वहां की परिस्थितियों भी उनके ही अनुकूल होंगी। मुझे नहीं लगता कि हमें वहां अधिक सफलता हासिल होने जा रही है।

कप्तान ने कहा अब हमें वहां की परिस्थितियों के अनुसार ढलना होगा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तो जल्द ही परिस्थितियों के अनुसार खेल को ढाल लेते हैं लेकिन हमारी टीम में अभी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की तरफ से कभी भी भारत में नहीं खेला है।

कुक ने कहा हालांकि टीम इंडिया के शीर्ष तीन खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह पहले दो वनडे में नहीं खेल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद घरेलू पिच पर भारत को मात देना आसान नहीं है।

भारत ने 1985 के बाद अपनी जमीन पर इंग्लैंड के हाथों एक भी वनडे सिरीज नहीं गंवाई है और अंतिम दो वनडे सिरीज में तो उसने 5-1 और 5-0 से इंग्लैंड को मात दी थी।

कुक सोमवार को भारत के लिए रवाना होने वाले हैं। मौजूदा सत्र में 58 के औसत और 95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर चुके है। कुक ने कहा मैंने हमेशा एक बल्लेबाज के रूप में कहा है कि मैं इंग्लैंड की तरफ से वनडे मैच खेलना चाहता हूं। मुझे अब अपनी बात पर अमल करना है।

उन्होने कहा एक कप्तान के रूप में अगर आप अच्छा करना चाहते हैं तो पहले आपको एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित करना होता है। इससे आपका आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही साथ टीम के खिलाड़ियों का विश्वास भी अर्जित होता है। (वार्ता)